जियो का नेटवर्क डाउन : सुबह साढ़े 9 बजे से जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कतें, कॉल और इंटरनेट यूजर्स हो रहे परेशान

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के बाद आज भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का नेटवर्क डाउन हो गया। जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में जियो के ग्राहक परेशान हो रहे हैं। सुबह करीब साढ़े 9 बजे से जियो के नेटवर्क में दिक्कतें आ रही हैं। कई ग्राहकों के मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा तो कई ग्राहक कॉल नहीं कर पा रहे हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों में जियो ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने जियो का नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि जियो का नेटवर्क कई घंटों से काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बाद अब जियो का नेटवर्क भी डाउन हो गया है।

ग्राहकों के मोबाइल में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है का एरर आ रहा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़े अनुसार रिलांयस जियो के पास कुल 40.4 करोड़ ग्राहक हैं।

Exit mobile version