लोरमी की चुनावी सभा में बोले जेपी नड्डा – मोदीजी ने बदल दी राजनीति की परिभाषा

Chhattisgarh Crimes

लोरमी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने यहां चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्‍होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी।

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने इंडी गठबंधन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनके नेता या तो जेल में हैं या बेल पर हैं। नड्डा ने कांग्रेस को राम और सनातन का विरोधी बताया।

सभा में डिप्टी सीएम अरुण साव भी सभा में मौजूद हैं। इस दौरान भाजपा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित हैं। बिलासपुर लोकसभा का मतदान सात मई को होना है। इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आमसभा को संबोधित किया।

मुंगेली विधायक पन्नू लाल मोहले तखतपुर विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा होगी।

Exit mobile version