‘जूनियर मीराबाई चानू’ ने अपने Video से जीता दिल, लोग बोले: देश को तुमसे उम्मीद है बच्ची

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। जबसे मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के लिए रजत पदक जीत कर देश का नाम ऊंचा किया है तबसे भारत की इस बेटी के नाम के चर्चे चल रहे हैं। बड़े तो बड़े बच्चों को भी मीराबाई चानू को फॉलो करने की जबरदस्त जिद चढ़ी है। हो भी क्यों ना मीराबाई ने जिस जज्बे का परिचय दिया है उससे नई पीढ़ी को इंस्पिरेशन मिला है जिससे अगली पीढ़ी लोकप्रिय खेलों की बजाय इस फील्ड में भी जाना पसंद करेगी।

एक नन्ही सी बच्ची ने टीवी पर मीराबाई चानू को देखकर ठीक उनकी तरह वेट लिफ्टिंग की जो कोशिश की, उसका वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची वेट लिफ्टर की तरह ड्रेस पहन कर खड़ी है। पीछे टीवी पर मीराबाई चानू के दमखम की तस्वीरें दिख रही हैं। बच्ची हाथ में पहले पाउडर लगाती है, उन्हें झाड़ती है और फिर सामने रखे वेट को छूकर माथे पर लगाकर नमन करती है। पीछे लगे टीवी में जैसे ही मीराबाई चानू वेट उठाती हैं, ठीक उसी वक्त बच्ची भी वेट उठाती है। फिर वो टीवी की तर्ज पर ही हाथ उठाकर सेलिब्रेट करती नजर आती है। और तो और जब टीवी में मीराबाई को मैडल मिल रहा है तभी बच्ची के गले में भी मैडल दिखता है।

इस बच्ची के शानदार वीडियो को काफी देखा जा रहा है। इसे अभी तक 41 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं औऱ ये सिलसिला जारी है। इसे 37 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और पांच हजार से ज्यादा बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है।

Exit mobile version