कोंडागांव जिले में एक युवक और युवती के शव एक ही पेड़ पर फंदे से लटके मिले

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव जिले में एक युवक और युवती के शव एक ही पेड़ पर फंदे से लटके मिले हैं। मृतकों की पहचान केशव नेताम (19 साल) और एक 17 साल की छात्रा के रूप में हुई है। केशव नेताम कार शो-रूम में काम करता था, जबकि युवती कॉलेज फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। दोनों धामनपुरी गांव के ही रहने वाले थे। युवती अपने चाचा के घर में रहती थी, क्योंकि उसके माता-पिता नहीं हैं। घटना बांसकोट थाना क्षेत्र के ग्राम धामनपुरी की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया है। प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

 

बांसकोट चौकी प्रभारी नरेश साहू के अनुसार, घटना 17 सितंबर की शाम की है। गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर बाजार लाड़ी के पास लाश मिली है। पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

 

हालांकि, पुलिस हत्या और अन्य संभावित कारणों की भी गहनता से जांच कर रही है। यह जिले में 10 दिनों के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले 10 सितंबर को उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसमें युवक-युवती के शव फंदे से लटके मिले थे।

 

10 सितंबर को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने किया सुसाइड

 

10 सितंबर को जिले में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। दोनों की लाश एक ही पेड़ पर एक ही फंदे से लटकती हुई मिली। जानकारी के मुताबिक दोनों घर में बिना कुछ बताए कहीं चले गए थे। परिजन दोनों की तलाश में जुटे हुए थे।

Exit mobile version