बांसकोट चौकी प्रभारी नरेश साहू के अनुसार, घटना 17 सितंबर की शाम की है। गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर बाजार लाड़ी के पास लाश मिली है। पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
हालांकि, पुलिस हत्या और अन्य संभावित कारणों की भी गहनता से जांच कर रही है। यह जिले में 10 दिनों के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले 10 सितंबर को उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसमें युवक-युवती के शव फंदे से लटके मिले थे।
10 सितंबर को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने किया सुसाइड
10 सितंबर को जिले में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। दोनों की लाश एक ही पेड़ पर एक ही फंदे से लटकती हुई मिली। जानकारी के मुताबिक दोनों घर में बिना कुछ बताए कहीं चले गए थे। परिजन दोनों की तलाश में जुटे हुए थे।