जस्टिस यूयू ललित देश के अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया हो सकते हैं, CJI रमना ने केंद्र से सिफारिश की

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें CJI बन हो सकते हैं। CJI एनवी रमना ने कानून मंत्री किरन रिजिजू को उनके नाम की सिफारिश की है। CJI रमना 26 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। जस्टिस ललित 27 अगस्त को CJI के रूप में शपथ ले सकते हैं। हालांकि, जस्टिस ललित भी महज 74 दिनों के लिए ही CJI बनेंगे, क्योंकि 8 नंवबर को वे रिटायर हो जाएंगे।

जस्टिस यूयू ललित ‘तीन तलाक’ की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं। यदि वह अगले CJI नियुक्त होते हैं तो वह ऐसे दूसरे CJI होंगे, जिन्हें बार से सीधे SC की पीठ में पदोन्नत किया गया। उनसे पहले जस्टिस एस. एम. सीकरी मार्च 1964 में SC की पीठ में सीधे पदोन्नत होने वाले पहले वकील थे। वह जनवरी 1971 में 13वें CJI बने थे।

Exit mobile version