डेढ़ हजार रुपयों के लिए कलयुगी बेटे ने की थी मां की हत्या, आरोपित भेजा गया जेल

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। कोटा पुलिस ने महज डेढ़ हजार रुपयों के लिए मां की हत्या करने वाले युवक को न्यायालय में पेश किया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। कोटा थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर सूचना मिली कि पटैता के कोरीपारा में रहने वाले एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी थी। इस पर पुलिस की टीम गांव पहुंची।

पूछताछ में पता चला कि बुधवार की दोपहर पटैता के कोरीपारा में रहने वाला प्रेम यादव अपनी बहनों से मारपीट कर रहा था। इस पर उसकी मां कुंतीबाई यादव ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर युवक ने अपनी मां से 1500 रुपये की मांग की। उसकी मां ने रुपयों से घर के लिए राशन लाना बताया। रुपये नहीं मिलने पर युवक अपनी मां पर गुस्सा होने लगा। उसने पास पड़े ईंट को उठाकर अपनी मां पर हमला कर दिया।

हमलें में गंभीर रूप से घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसे देख युवक जंगल की ओर भाग निकला। पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी। करीब दो घंटे की तलाश के बाद युवक जंगल में ही मिल गया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Exit mobile version