कमलनाथ का भाजपा जॉइन करना तय, मोदी और शाह से मिलेंगे

Chhattisgarh Crimes

दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ का भाजपा में जाना तय है। वे शनिवार से दिल्ली में हैं। कमलनाथ के करीबी सूत्रों के मुताबिक दोनों आज शाम 5 बजे भाजपा जॉइन कर सकते हैं। उनके खास समर्थक भी दिल्ली में हैं।

BJP से जुड़े सूत्र समय को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, उनका कहना है कि कमलनाथ और नकुलनाथ आज या कल कभी भी शामिल हो सकते हैं। आज पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात हो सकती है। मप्र के कुछ कांग्रेस विधायक भी पार्टी छोड़ सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ को 30 विधायकों ने ही नया रास्ता सुझाया है।

 

Exit mobile version