कांकेर पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब की जब्त, एक लाख रुपए के माल के साथ तस्कर भी पकड़ाया

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। जिले में गुरुवार को पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब जब्त की है। वहीं तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। तस्कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ आया था। जो शराब की बस्तर में तस्करी करने वाला था। लेकिन बस्तर में प्रवेश करते ही पुलिस ने लगभग 1.20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त कर ली। तस्कर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामला कांकेर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कांकेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से अंग्रेजी शराब की छत्तीसगढ़ में तस्करी होने वाली है। मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर कांकेर में पुलिस ने कोड़ेजुंगा बाईपास चौक में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस बीच रायपुर की तरफ से एक इनोवा आ रही थी, जिसकी तलाशी ली गई। इनोवा से 10 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की और तस्कर शैलेंद्र सिंह बैस (23) को फैरान गिरफ्तार कर लिया।

कांकेर पुलिस को सूचना मिली कि सड़क किनारे एक कार काफी देर से खड़ी है। लेकिन उसका चालाक कहां है यह पता नहीं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इस कार से भी 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बताया जा रहा है कि तस्कर को मोबाइल चेक पोस्ट लगे होने की भनक लगी और वह कार को सड़क किनारे छोड़ भाग खड़ा हुआ। फिलहाल पुलिस कार के नंबर से तस्कर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

कांकेर के ASP गोरखनाथ बघेल ने कहा कि जिले में अपराध को बढ़ने नहीं दिया जाएगा। अपराध को रोकने के लिए पुलिस 24 घंटे अलर्ट है। साथ ही गांजा तस्कर हो या फिर शराब तस्कर सबके सप्लाई चेन तक पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है। गुरुवार को भी 20 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त करने में सफलता मिली है।