दूसरी बार पापा बनने पर ट्रोल हो रहे कपिल शर्मा

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। पॉप्युलर कमीडियन और ऐक्टर कपिल शर्मा एक प्यारे से बेटे के पिता बन गए हैं और उन्होंने फैन्स के साथ यह गुड न्यूज ट्विटर पर शेयर की थी। कपिल दूसरी बार पिता बने हैं। इससे पहले 2019 में वह एक बेटी अनायरा के पिता बने। जहां फैन्स खुश हैं और कपिल व गिन्नी चतरथ को जमकर बधाइयां दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग कपिल को 3 साल के अंदर ही दो 2 बार पापा बनने पर ट्रोल कर रहे हैं।

बता दें कि कपिल शर्मा ने दिसबंर 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की थी और शादी के एक साल बाद यानी 10 दिसंबर 2019 को अनायरा पैदा हुई थीं। लोगों को लग रहा है कि 3 साल में कपिल ने दो बार गुड न्यूज काफी जल्दी दे दी है। दूसरी बार पापा बनने पर ट्रोल हो रहे कपिल शर्मा।

Exit mobile version