कारोबारी ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। जिले के सिटी कोतवाली थाना इलाके से एक बड़ी खबर है. यहां एक कारोबारी ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि उसे पिछले कुछ दिनों से सर्दी-खांसी की शिकायत थी. वह कई प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए गया, लेकिन कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते डॉक्टरों ने कारोबारी का इलाज करने से मना कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. उसे सिम्स मरच्यूरी में रखवाया गया है. जहां मंगलवार को सैंपल जांच होगी.

जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार देर रात की है. कारोबारी का नाम अनिल गुप्ता (47) है जो रतनपुर के रहने वाले थे. वह श्रीराम प्लाजा में पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहते थे. उनका सिटी कोतवाली के बगल में ही प्रॉपर्टी का कारोबार है. सोमवार देर रात वह अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर गए और वहां से नीचे कूद गए. आवाज सुनकर लोग बाहर दौड़े तो देखा अनिल का शव पड़ा हुआ था.

नहीं मिला इलाज, तनाव में आकर उठाया कदम

परिजनों ने बताया कि अनिल पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. उन्हें सर्दी-खांसी और बुखार था. इसके इलाज के लिए वह कई जगह जा चुके थे, लेकिन कोरोना की आशंका से डॉक्टर उन्हें मना कर देते. इसके चलते वह परेशान थे. आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उन्होंने खुदकुशी का कदम उठाया. हालांकि बताया जा हा है कि पारिवारिक विवाद भी था.

पुलिस ने बताया कि उनके हाथ व गले की नस भी कटी हुई थी. आशंका है कि पहले धारदार किसी चीज से खुदकुशी की कोशिश की होगी. इसमें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने कूद कर खुदकुशी कर ली. कोरोना की आशंका के चलते पुलिस ने भी मुश्किल से शव को उठाया. उसे सिम्स मरच्यूरी में रखवाया गया है. जहां मंगलवार को सैंपल जांच होगी.