केंद्र सरकार ने नवा रायपुर का फंड रोका : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस बार नवा रायपुर का फंड रोक दिया है. पिछले साल 216 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया था. फंड को लेकर केंद्र से बात सरकार करेगी.

वहीं नवा रायपुर में बसाहत नहीं होने पर भाजपा जमकर हमला बोला. कहा कि भाजपा शासन में नवा रायपुर सिर्फ कमीशनखोरी के लिए बनाया गया. यह आज भी खंडहर जैसा पड़ा है. हमारी सरकार वहां बसाहट की कोशिश कर रही है. सीएम हाउस से लेकर तमाम आवास वहां बनाए जा रहे हैं.