केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी हुए कोरोना से संक्रमित

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि उनके कर्मचारी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था और फिर उनका कोरोना टेस्ट किया गया. जिसके बाद मंगलवार को उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.

अभी रविवार को ही देश के गृह मंत्री अमित शाह की भी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनका भी मेदांता अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. अमित शाह ने खुद ट्वीट करके अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी. अमित शाह ने ट्वीट किया था, ह्यकोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.

Exit mobile version