खैरागढ़ उपचुनाव : 7 वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार 9891 वोटों से आगे, इधर मंत्रालय में बढ़ी हलचल, रविवार को ही घोषित होगा नया जिला!

Chhattisgarh Crimes

खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से जारी है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा शुरू से बढ़त बनाए हुए हैं। 7वें राउंड के खत्म होने पर उन्होंने BJP उम्मीदवार कोमल सिंह जंघेल से 9891 मतों से बढ़त बना ली है। दूसरी ओर JCCJ उम्मीदवार नरेंद्र सोनी, निर्दलीय प्रत्याशी विप्लव साहू से भी पीछे चल रहे हैं। नरेंद्र सोनी के साथ ही अन्य कई निर्दलीय उम्मीदवारों का अपनी जमानत तक बचाना मुश्किल होगा।

6वें राउंड के खत्म होने तक वह 8886 वोटों से आगे चल रही हैं। BJP प्रत्याशी कोमल सिंह जंघेल अभी भी दूसरे नंबर पर हैं। जनता ने नोटा का भी जमकर इस्तेमाल किया है। 6वें राउंड के खत्म होने पर नोटा को 827 वोट मिले हैं। दोपहर बाद 2 बजे तक तस्वीर साफ हो जाने की संभावना है। मतगणना 21 चरणों में होगी। इसके लिए ढाई सौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कांग्रेस प्रत्याशी को मतगणना से मिल रही बढ़त के साथ खैरागढ़ को जिला घोषित किए जाने की हलचल तेज हो गई है. इसके लिए अभी से सरकार की कवायद तेज हो गई है. सीएम सचिवालय से लेकर राजस्व व जीएडी विभाग के अमले को रविवार को बुला लिया गया है.

चुनाव अभियान के दौरान सीएम बघेल ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए कहा था कि कांग्रेस की जीत के 24 घंटे के भीतर जिला घोषित कर दिया जाएगा. इस दिशा में कांग्रेस ने कदम आगे बढ़ा लिया है.

सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिलने की संभावना के साथ ही रविवार को अवकाश के बावजूद सीएम सचिवालय, राजस्व और जीएडी विभागों के अमले को मंत्रालय बुला लिया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जिला बनाए जाने की घोषणा के साथ ही प्रशासकीय अमला इस दिशा में अपने काम को भी अंजाम देना शुरू कर देगा. रविवार को ही जिला गठन का आदेश जारी कर दिया जाएगा.

उत्साह से लबरेज कांग्रेसी

खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को राउंड दर राउंड मिल रही बढ़त से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं. मतगणना स्थल के बाहर कांग्रेसियों की भीड़ जमा है, जो भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगा रही है.