खैरागढ़-छुईखदान-गुंडई को जिला और साल्हेवारा बना तहसील, सरकार ने जारी किया अधिसूचना, राजपत्र में हुआ प्रकाशन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़-छुईखदान-गुंडई को जिला बनाने की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की. खैरागढ़-छुईखदान-गुंडई छत्तीसगढ़ का 33वां जिला होगा. सीएम बघेल ने साल्हेवारा को पूर्ण तहसील बनाने का भी ऐलान किया था, इसके लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

बता दें कि कांग्रेस ने खैरागढ़ उपचुनाव में अपना घोषणापत्र जारी किया था. इसमें पहला वादा नया जिला बनाने का किया गया था. इसमें कहा गया था कि अगर खैरागढ़ में कांग्रेस को समर्थन मिला तो 24 घंटे के भीतर 17 अप्रैल को ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ को जिला बना दिया जाएगा. इसी वादे को पूरा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने नया जिला बनाने की घोषणा की थी.

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes