खंभा तालाब में डूबे युवक को निकालने रायपुर से पहुची रेस्क्यू टीम

Chhattisgarh Crimes
बागबाहरा। बस स्टैंड स्थित तालाब में एक व्यक्ति के डूबने से मौत हो गई। खंभा तालाब बागबाहरा में शनिवार से डूबे व्यक्ति को निकालने के लिए जिला ही नही वरन राज्य आपदा मोचन बल की टीम भी बागबाहरा पहुची । मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं 07 मंदिर पारा बागबाहरा निवासी रामलाल विश्वकर्मा ध्भगवानों दास विश्वकर्मा 42 वर्ष की शनिवार को तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। उक्त युवक शनिवार को दोपहर 3 बजे से खंभा तालाब बस स्टेंड में नहाने के लिए उतरा हुआ था। और गहराई में चले जाने से डूबने लगा, मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किए लेकिन अधिक गहराई के चलते बचा नही पाए।रविवार की सुबह से ही जिला मुख्यालय से एक रेस्कयू टीम युवक को तलाशने में लगी हुई थी । लेकिन पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण वे भी असफल रहे। दोपहर साढ़े तीन बजे राज्य आपदा मोचन बल की टीम बागबाहरा पहुँची। और तलाश जारी रखे। समाचार लिखे जाने तक रेस्कयू टीम को सफलता नही मिल पाई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही बागबाहरा सहित आस पास के गांवों से लोग भी पहुचने लगे। तालाब के किनारे रेस्क्यू टीम को देखने लोगो की भीड़ लगी है । हालांकि बागबाहरा पुलिस ने जमा भीड़ को हटाने के लिए जुटी रही।

Exit mobile version