खड़गे का दावा- 295 सीटें जीतेंगे : कांग्रेस अध्यक्ष के घर I.N.D.I.A की बैठक; 23 नेता शामिल हुए

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने I.N.D.I.A को कम से कम 295 सीटें मिलने का दावा किया। यह ऐलान गठबंधन की बैठक के बाद किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1 जून को कहा कि I.N.D.I.A की बैठक ढाई घंटे से ज्यादा चली।

उन्होंने बताया कि हमने चुनाव के दौरान हुई कमजोरियों और ताकत पर चर्चा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की 295 और उससे ज्यादा सीटें आएंगी। इससे कम तो नहीं आएंगी, ये हमने आकलन किया है। हमारे सभी नेताओं से पूछने के बाद यह आंकड़ा मिला है और इस आंकड़े में कोई बदलाव नहीं है।

खड़गे ने मीडिया से कहा, ‘हम यूनाइटेड हैं, आप हमें डिवाइड क्यों कर रहे हैं। हम सभी लोग एक साथ हैं। हम एक हैं, एक रहेंगे, हमें डिवाइड करने की कोशिश नहीं करें। हमने निर्णय लिया है कि हम लोग एग्जिट पोल डिबेट में चर्चा करेंगे।’ I.N.D.I.A की बैठक में 23 नेता शामिल हुए। ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं।

Exit mobile version