542 लोकसभा सीटों का ‘पोल ऑफ पोल्स’ : 6 एग्जिट पोल में NDA 350 पार, I.N.D.I.A. को 125-161 सीटें

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातों फेज की वोटिंग खत्म, नतीजे 4 जून को आएंगे। लेकिन उससे पहले तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल।

6 एग्जिट पोल में NDA को 350 से ज्यादा तो I.N.D.I.A. को 125 से 161 सीटें मिलने का अनुमान है।

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल में तमिलनाडु में I.N.D.I.A को 33-37 सीटें, भाजपा को 2-4 सीटें मिलने के आसार हैं।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को एकतरफा बढ़त मिलती दिख रही है। एमपी की 29 सीटों में से भाजपा को 28 से 29 और वहीं राजस्थान में भी 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान।

 

Exit mobile version