
जानकारी के अनुसार सीताराम सिदार (44), सुभाष निषाद (55) शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे अपने अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान सीताराम के खेत में सिंचाई के लिए लगाए बोर पंप का तार टूटा हुआ था। खेत में दवा छिड़काव के दौरान सीताराम खुले तार की चपेट में आ गया और वह खेत में बेहोश होकर गिर गया।
सीताराम की खेत के बगल में सुभाष निषाद का खेत है जहां वह खेतों में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। सीताराम जब खेत में गिरा तो सुभाष उसे देखने के लिए पहुंचा। तभी वह भी करंट प्रभावित तार की चपेट में आया। कभी देर बाद जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो पहले बोर पंप का कनेक्शन निकाला और दोनों लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां प्रारंभिक इलाज के दौरान ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।