तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या अंपायर सोसायटी की ग्यारह मंजिला बिल्डिंग से शनिवार रात 8 बजे 16 साल की छात्रा की गिरने से मौत

Chhattisgarh Crimesतेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या अंपायर सोसायटी की ग्यारह मंजिला बिल्डिंग से शनिवार रात 8 बजे 16 साल की छात्रा की गिरने से मौत हो गई है। छात्रा के सिर पर गहरी चोट आई थी। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। सोसायटी वाले इकट्ठे हो गए। छात्रा को उठाकर तुरंत अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था। रात 11 बजे छात्रा की पहचान हो पाई।

उसके परिजन घटना स्थल पहुंचे। टीआई नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि 16 साल की छात्रा डीडी नगर इलाके की रहने वाली है। वह 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। उसके पिता मनोज जैन कारोबारी है। वह शनिवार दोपहर ढाई बजे घर से सहेली के साथ उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करने जाने की बात कहकर निकली थी। वह दो घंटे सहेली के साथ रही। फिर चली गई।

उसकी मोपेड सोसायटी के कैंपस में खड़ी मिली है। रात तकरीबन 8 बजे के आसपास उसे 11 मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरते हुए एक महिला ने देखा है। पुलिस जांच कर रही है कि वह सोसायटी में किससे मिलने आई थी। वह कौन सी मंजिल पर गई थी।

क्लासमेट से मिलने निकली थी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि वह अपने किसी क्लासमेट से मिलने सोसायटी में गई थी। उससे वहां मुलाकात की हैं या नहीं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है कि छात्रा ने खुदकुशी की है या किसी ने उसे धक्का दिया है। पुलिस सोसायटी में लगे कैमरे को खंगाल रही है। छात्रा के मोपेड पर गिफ्ट रखा हुआ है।

पिता सदमे में
छात्रा के पिता सदमे में चले गए है। उनसे बातचीत का प्रयास किया गया। लेकिन वह बातचीत करने की स्थिति में नहीं है। घर के बाकी सदस्यों को भी घटना की सूचना नहीं दी गई है।

Exit mobile version