
रायपुर। संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल की सहमति से कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के संगठन की बढ़ी जिम्मेदारी देते हुए राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष लाल सिंह लोधा को बनाया गया है, वहीं KHF संगठन में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है।
KHF संगठन का उद्देश्य मुख्य रूप से गरीबों को मुफ्त भोजन कराना, जूता चप्पल, कपड़ा, फल फ्रूट, वितरण करना वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कैंप व् दवा वितरण कम्बल वितरण, गरीब असहाय का मकान बनवाना, कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार कुटीर उद्योग के लिए तैयार करना, सामाजिक विकास के लिए पुस्तकालय वाचनालय व्यायामशाला अस्पताल तथा प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल उच्च माध्यमिक इंटर एवं एमपी बोर्ड महाविद्यालय अभियांत्रिकी कॉलेज मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य सेवा केंद्र हॉस्पिटल नृत्य नाट्स गीत एवं संगीत शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र सामाजिक शिक्षा केंद्र प्राविधिक शिक्षा केंद्र आवासीय विद्यालय निराश्रित सेवा केंद्र अनाथालय वृद्धा मूक-बधिर अनाथालय दिव्यांगजन विकास केंद्र छात्रावास पशु अस्पताल गौ सेवा सदन गौशाला सांस्कृतिक केंद्र कुटीर उद्योग प्रौढ़ शिक्षा केंद्र अनौपचारिक शिक्षा केंद्र कृषि विज्ञान शिक्षा केंद्र आदि की स्थापना करना एवं इनका संचालन करना आदि हैं।