पुलिस कप्तान ने 3 आरोपियों तक पहुँचने का किया दावा, दो दिनों के भीतर खुड़मुड़ा हत्याकांड का होगा खुलासा

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। खुड़मुड़ा हत्याकांड का दो दिनों के भीतर पर्दाफाश हो जाएगा. पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर ने तीन आरोपियों तक पहुँचने का दावा किया है. बता दें कि पुलिस अब तक 500 से भी ज्यादा लोगों से मामले में पूछताछ कर चुकी है. एक ही परिवार के चार लोगों की बर्बर हत्या मामले में 3 आरोपी ट्रेस कर लिए गए हैं. डीजीपी डीएम अवस्थी हत्याकांड की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बता दें कि 21 दिसंबर को अमलेश्वर से लगे खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. पुलिस तत्परता से मामले की विस्तृत विवेचना में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि इस बर्बर हत्याकांड मामले में 3 आरोपियों को ट्रेस कर लिया गया है. दो दिनों के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा