खुशियां पलभर में हुई मातम में तब्दील, सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत…

Chhattisgarh Crimes

रिपोर्टर राजेश कुमार के आंखों देखा हाल….

पाण्डुका। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की बात है, हम पाण्डुका से जतमई के लिए कार से निकले ही थे की रायपुर से हमारे पीछे फिएट की एक कार काफी तेज रफ़्तार से हमें ओवर टेक कर जिस तरह से आगे निकली और जो कार की रफ्तार थी उसे लेकर हम बात कर ही रहे तभी राजनकट्टा के पास उस तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही स्कॉर्पियो को इतनी जोर की टक्कर मार दी कि हम देखते ही रह गए। स्कॉर्पियो वाहन पलट गई और फिएट की कार घटना स्थल से तीस फूट जा मेड़ में जा घुसी। थोड़ी ही देर में चीख पुकार, बचाओ की आवाज सुनकर पास गांव के ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े। ग्रामीणों और राहगीरों ने स्कॉर्पियो में फसे यादव परिवार के सदस्यों को बाहर निकालने में जुट गए।

इस घटना के बाद जो मंजर था वह काफी दर्दनाक था। स्कॉर्पियो से दूर एक बच्चा सड़क पर घायल गिरा पड़ा हुआ था। सड़क पर एक मासूम छात्रा का शव पड़ा हुआ था और यादव परिवार के आंखों से अविरल आंसू बह रहा था। इस दृश्य को देखकर गांव की महिलाओं ने बच्चों को संभाला। वहीं घटना से आक्रोशित वहां मौजूद भीड़ ने फिएट युवक युवतियों की जमकर धुनाई भी किया। यहां हम आपको बतादें कि स्कॉर्पियो जिसका नम्बर सीजी 23 के 3211 से गोविंद यादव अपने घर के बच्चों को अंचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई लेकर गए थे। वहं से वापस हंसी खुशी आ रहे थे कि राजनकट्टा के पास सामने की और से आ रही फिएट कार जिसका नम्बर सीजी 04 आईएच 6483 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे स्कॉर्पियो में सवार गोलमाल (अम्लीपदर) की दसवीं कक्षा की छात्रा दिप्ती यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पाण्डुका पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

Chhattisgarh Crimes

 

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes