किडनैप हुए बच्चे की हत्या, होने वाला जीजा निकला कातिल, जाने पूरा मामला

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। मस्तूरी के पचपेड़ी में बालक प्रियांशु के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बालक का अपहरण नहीं बल्कि उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस ने बालक का शव बरामद कर लिया है.

इससे भी चौंकाने वाली बात कातिल को लेकर है. बालक का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका होने वाला जीजा ओम नायक है. जो उसकी दीदी को देखने के लिए आया था. ओम ने पहले प्रियांशु की हत्या कर दी. इसके बाद घर पहुंच गया. आरोपी का मृतक परिवार से काफी समय से परिचय था. आरोपी पिछले लगभग 1 माह से पचपेड़ी गांव में ही अपनी बड़ी मां के यहां रह रहा था. बालक प्रियांशु आरोपी के साथ खेलता भी था और उसके साथ उसकी बड़ी मां के घर भी आता जाता रहता था.

आरोपी ने अपने घरवालों को लड़की देखने जाना है करके नहीं बताया था. आरोपी फिलहाल सुबह खेल-खेल में विवाद पर बालक की हत्या करना बता रहा है. वास्तविक कारण जानने पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है.

आरोपी ओम नायक ने प्रियांशु की हत्या बात कबूल कर ली है. बालक का शव पचपेड़ी के कन्या छात्रावास प्रांगड़ से बरामद हुआ है. पुलिस को गुमराह करने आरोपी ने मृतक के घरवालों और पुलिस को अपरहरण की झूठी कहानी बताई थी. सुबह करीब 11 बजे मुंह दबा के हत्या कर दिया.

इस मामले में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने प्रियांशु का शव बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने कथित होने वाले जीजा को ही गिरफ्तार किया है. उसने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ओम नायक ने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी. मामले में अभी हत्या की वजह स्पष्ठ नहीं हो पाई है. पूछताछ जारी है.