दो सहायक आरक्षकों की हत्या

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र भेज्जी में दो सहायक आरक्षकों की हत्या कर दी गई है. दोनों जवानों की हत्या सीआरपीएफ कैम्प से 300 मीटर दूर हुई है. अज्ञात लोगों ने डंडे और चाकू से वारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका भी जाहिर की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान पुनेम हड़मा और धनीराम कश्यप के रूप में हुई है. जो कि भेज्जी थाने में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ थे. एसपी के एल ध्रुव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. जिसके बाद मौके पर फोर्स रवाना कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि दोनों एक ही बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी बीच सड़क में दोनों की गला रेत कर हत्या कर दी गई. दोनों के शव बीच सड़क पर ही पड़े हैं. उनकी बाइक भी वही है. जवानों के शव खून से लथपथ है. सड़क रक्तरंजित हैं. हालांकि इनकी हत्या किसने और किस वजह से की गई है, इसका पता नहीं चल सका है.

Exit mobile version