गरियाबंद। राजिम पुलिस द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी संतराम तारक पिता मोहन तारक उम्र 32 साल साकिन देवरी से थैला में 31 पौवा देशी मदिरा शराब बिक्री करने ले जाते पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 169/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय राजिम पेश कर उपजेल गरियाबंद दाखिल किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी राजिम, सउनि छबिल टांडेकर , प्रआर 279 जीवन साहू आर0 228 प्रमोद यादव, आर0 146 टेमन दुबे, आर0 455 तुलसी निषाद , आरक्षक 599 जैलसिंह नागेश का विशेष योगदान रहा।