कोमाखान प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव के नेतृत्व में 5 क्विंटल गांजा के साथ 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिलें के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था ओडिसा के रास्ते महासमुंद जिलें से होकर जाने वाले अवैध गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें । ओड़िसा में जहां से अवैध गांजा लाया जाता है । उन क्षेत्रों में अपने मुखबिरों को सक्रिय करें और अवैध गांजा के परिवहन की सूचना प्राप्त कर उस पर लगातार कार्यवाही करें । उक्त ‍निर्देश पर दिनांक 01.08.2020 को थाना प्रभारी कोमाखा‍न को सूचना मिला‍ कि एक आयचर ट्रक 3015 क्रमांक MH02ER7437 में उड़ीसा की ओर से छ.ग. में मनोत्तेजक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे हैं उक्त वाहन में मादक पदार्थ गांजा होने कि सूचना पर हमराह स्टाफ के फारेस्ट नाका टेमरी में नाकाबंदी के दौरान खरियार रोड उड़ीसा की ओर से एक आयचर ट्रक 3015 क्रमांक MH02ER7437 आया जिसे रोकने पर वाहन चालक अपना नाम अब्दुल रसीद अली एवं उसके बगल बैठे ब्यक्ति शोयब अहमद मलिक तथा सुलताना माजिद शेख बताये ।

जिन्हे पूछताछ पर उक्त वाहन में मादक पदार्थ गांजा होना बताये उक्त वाहन के संदेहियों को मुखबीर के सूचना से अवगत कराकर बारिकी से पूछताछ करने पर मादक पदार्थ गांजा को खरीद कर बिक्री करने विशाखापट्टनम से महाराष्ट्र लेकर जाना स्वीकार करने पर तलाशी देने हेतु धारा 50 NDPS का नोटिस दिया गया संदेहियों से सहमति लेकर उपरोक्त वाहन का तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान आयचर ट्रक 3015 क्रमांक MH02ER7437 के डाला में कैरेट से छुपाये हुये 12 बोरी में कुल 104 पैकेट जो खाखी रंग के प्लास्टिक से पैक हुआ मिला जिसमें कुल 05 क्विंटल 20 KG मादक पदार्थ गांजा समक्ष गवाहान बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया । आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 161/2020 धारा 20(ख) NDPS ACT कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर प्रसाद यादव, निरीक्षक प्रदीप मिंज, सउनि सुशील शर्मा, आरक्षक गोविंद बेहरा , भुवनेश्वर बंजारे , दासरथी सिदार एवं महिला आरक्षक नीरा यादव का विशेष योगदान रहा ।