छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नेशनल हाईवे 30 पर 2 ट्रकों में टक्कर हुई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नेशनल हाईवे 30 पर 2 ट्रकों में टक्कर हुई है। 1 जुलाई सुबह 5 बजे चिचाड़ी पुल के पास खड़ी एक ट्रक को पीछे से आ रही दूसरी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। टक्कर इतनी तेज थी कि दूसरी ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। उसे बाहर निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा। इस दौरान उसके पैर में चोट आई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पहली ट्रक तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। माना जा रहा है कि दूसरी ट्रक के चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।

ड्राइवर की हालत स्थिर

हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। फरसगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को केबिन से निकाला। घायल चालक को फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

थाना प्रभारी संजय शिंदे ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है।

Exit mobile version