मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। संजीव अपने एक परिचित के घर आया था। मां घर पर काम कर रही थी और बच्ची बाहर खेल रही थी। तभी वह मासूम को सुनसान जगह पर ले गया और अश्लील हरकतें कीं।
मां ने बच्ची को सिखाया था गुड-टच बैड-टच
बच्ची की मां ने उसे गुड टच बैड टच सिखाया था जिसके बाद मासूम ने पूरी बात बताई। घटना से डरी-सहमी बच्ची जब घर पहुंची तो उसने मां को बताया कि अंकल ने उसे गलत तरीके से छूआ है।जिसके बाद मां ने कुछ पड़ोसियों के साथ आरोपी के घर जाकर विरोध किया। फिर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी आलू-प्याज बेचने का काम करता है और पीड़िता के घर अक्सर आता-जाता था।