कोरबा जिले में एक सुने मकान से करीब 5 लाख की चोरी

Chhattisgarh Crimesकोरबा जिले में एक सुने मकान से करीब 5 लाख की चोरी हुई है। पाली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 मादन रोड पर स्थित मकान में 2 परिवार रहता था। लेकिन शनिवार रात कोई नहीं था। तभी वारदात हुई इसका सीसीटीवी भी सामने आया है।मामला पाली थाना क्षेत्र का है। चोरों ने करीब 45 मिनट तक घर की तलाशी ली। उन्होंने अलमारी, दीवान, पेटी और लॉकर से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुराई जिसकी कुल अनुमानित मूल्य 5.50 लाख रुपए है।

 

जानकारी के मुताबिक, घर का ताला तोड़ने के लिए चोरों ने कटर का इस्तेमाल किया था।रात 2 बजे हुई वारदात

 

मकान में रवि शंकर जायसवाल (बबलू) और उनका परिवार नीचे की मंजिल पर रहता है। ऊपरी मंजिल पर उनके छोटे भाई रितेश जायसवाल (रिंकू) का परिवार रहता है, जो नगर पंचायत में क्लर्क हैं।

 

घटना के समय दोनों परिवार घर से बाहर थे। रितेश परिवार के साथ घूमने गए थे, जबकि बबलू अपने परिवार के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। चोरों ने रात करीब 2 बजे वारदात को अंजाम दिया।ताला तोड़ने के लिए कटर का इस्तेमाल किया

 

चोरी का पता तब चला जब पंचायत कर्मी योगेश रिंकू के घर आया और मुख्य गेट का ताला टूटा देखा। उसने तुरंत मकान मालिक और पाली थाने को सूचित किया।

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजी कुत्ते की मदद ली, लेकिन वह कुछ दूर जाकर भटक गया। जांच में पता चला कि चोरों ने ताला तोड़ने के लिए कटर का इस्तेमाल किया।फोन कॉल डिटेल्स की जांच कर रही पुलिस

 

पाली थाना प्रभारी युवराज तिवारी के अनुसार, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है। अभी तक कोई विशेष सुराग नहीं मिला है।

 

थाना प्रभारी ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है। नगर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय निवासी भयभीत हैं।

Exit mobile version