
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल में दो नाबालिग ने एक गोह का शिकार कर दिया। टांगी से उसके सिर पर मारा और उसे खाने के लिए घर ले जा रहे थे। तभी वन अमले ने उन्हें पकड़ लिया। मामला धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के बायसी जंगल के कक्ष क्रमांक 369 RF में दो नाबालिग शिकार के लिए घूम रहे थे। तभी गोह नजर आने पर उन्होंने टांगी से उसके सिर पर मारकर उसका शिकार कर लिया। मामले की सूचना वन अमले को मिली। ऐसे में वनकर्मी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि साल पेड़ के पत्तों से छिपाकर गोह को ले जा रहे हैं।नाबालिग शिकारी क्रोंधा के रहने वाले
वन अमले ने उन्हें रोका और पूछताछ की। दोनों ने बताया कि वे क्रोंधा गांव के रहने वाले हैं और इससे पहले भी करीब छह माह पहले उन्होंने गोह का शिकार किया था। जिसके बाद वन अमले ने बालकों के खिलाफ वन्यप्राणी सरंक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
खाने के लिए ले जा रहे थे
इस संबंध में धरमजयगढ़ रेंजर दयानंद सोनवानी ने बताया कि अपचारी बालको में एक की उम्र 14 और दूसरे की 17 साल है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि गोह का शिकार कर उसे खाने के लिए ले जा रहे थे। मृत गोह का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कराया गया।