छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरी की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। उनसे मारपीट भी की गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरी की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। उनसे मारपीट भी की गई। इस हमले में 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही। मामला बांगो थाना क्षेत्र के बगबुड़ा गांव का है।

घटना रविवार दोपहर को हुई। हमले में आरक्षक अभिषेक पांडेय, गजेंद्र बिघावार और अनिल पोर्ते गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं आरक्षक अनिल पोर्ते 5 घंटे बाद शाम को जंगल में एक नाले के पास बेसुध हालत में मिले।

दौड़ाए जाने पर जंगल की ओर भागे

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के दौड़ाए जाने पर वह जंगल की ओर भाग गए थे। वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरक्षक के लापता होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सूचना पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर पहुंचे। घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की। सर्च अभियान चलाया गया। लापता आरक्षक को 5 घंटे बाद एक नाले के पास बेहोशी की हालत में बरामद किया गया।

पुलिस पार्टी पर पथराव कर की मारपीट

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बगबुड़ा में पुलिस टीम चोरी के मामले में जांच करने गई हुई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया और मारपीट की गई। जवान जंगल की ओर भाग गए थे। उन्हें रिकवर कर लिया गया है। इस मामले में आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस पर हमले के इस मामले में थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भंजू यादव, लक्ष्मण यादव, लाल अहिबरन यादव, विश्राम यादव और एक अन्य साथी शामिल है। इनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

बगबुड़ा गांव में पुलिस पर यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला किया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर बगबुड़ा गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Exit mobile version