कोरिया में एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश

Chhattisgarh Crimes

बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर स्थित एक एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की गई। एटीएम में लगे सीसीटीवी पर सफेद टेप चिपका दिया गया। असफल होने के बाद वहां से चोर फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक एसबीआई के एटीएम की देखरेख करने वाली टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई थी, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस संबंध में एटीएम के मकानमालिक विपिन बिहारी जायसवाल का कहना है कि सुबह जब वे उठे तो इस बात की जानकारी उन्हें नहीं थी। एटीएम से पैसे निकालने ग्राहक आने लगे और एटीएम से पैसा नहीं निकले की शिकायत सामने आई तो जब एटीएम के पास जाकर देखा कि एटीएम को गैस कटर से काफी ज्यादा काटा गया था। वहीं सीसीटीवी पर सफेद टेप चिपका हुआ था, मंैने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दे दी है।

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से गुजरने वाली एनएच 43 पर दिनरात गाड़ियों की आवाजाही रहती है। वहीं मुख्यमार्ग स्थित महाविद्यालय और मॉडल स्कूल के सामने स्थित एसबीआई का एटीएम विपिन बिहारी जायसवाल की एक दुकान में लगा हुआ है। बताया जाता है कि शनिवार की रात कुछ अज्ञात चोरों ने एटीएम काटकर ले जाने की नाकाम कोशिश की। एटीएम के एक हिस्से को गैस कटर से काटा हुआ दिख रहा है, वहीं एटीएम के आसपास भी उसे तोड़ने की कोशिश की गई है, इसके अलावा चोरों ने एटीएम के उपर लगे सीसीटीवी पर सफेद टेप चिपका दिया था, ताकि चोरों की पहचान रिकॉर्ड ना हो सके।