चीन के 9 शहरों में ड्रैगन फ्रूट में कोविड मिला, कई सुपरमार्केट बंद; वियतनाम से आए थे फल

Chhattisgarh Crimes

वॉशिंगटन। चीन में वियतनाम से आए ड्रैगन फ्रूट में कोरोना वायरस पाया गया है। इसके बाद प्रशासन ने देशभर में सुपरमार्केट बंद कर दिए हैं। हालांकि खान-पान की चीजों से कोरोना फैलने के अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक झेजियांग और जियांग्शी प्रांतों के 9 शहरों में फल की जांच में वायरस मिला है। इसके बाद विदेश से आने वाली खाने-पीने की चीजों की जांच शुरू कर दी गई है। फल खरीदारों को क्वारैंटाइन होने का आदेश दिया गया है। चीन में दिसंबर 2020 में भी वियतनाम से आए ड्रैगन फ्रूट में कोरोना वायरस मिला था। इसके बाद यहां 26 जनवरी 2021 तक इसके इंपोर्ट पर बैन लगा दिया गया था।

ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते टेस्टिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। अब यहां पहुंचने वाले वैक्सीनेटिड यात्रियों को प्री-डिपार्चर टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। शुक्रवार से इन टेस्ट्स को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही जो लोग रैपिड होम किट के टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं, उन्हें 11 जनवरी से रिजल्ट कंफर्म करने के लिए PCR टेस्ट नहीं लेना होगा।

सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की जा सके और एक ही व्यक्ति पर कई टेस्ट किट बर्बाद न हों। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन लहर की रफ्तार और संक्रामकता को देखते हुए हमें ऐसे कदम उठाने होंगे, जिससे उन लोगों का टेस्ट हो सके, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। ब्रिटेन में जनवरी के 5 दिनों में करीब 9 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं। यहां रोजाना 1.50 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं।