CGPSC ने जारी किया कृषि विभाग के सहायक संचालक का परिणाम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक, कृषि विभाग पद का चयन सूची, अनुपूरक सूची जारी की गई है। सहायक संचालक, कृषि के कुल 25 पदों के विरूद्ध 25 पदों पर अभ्यर्थियों की उपलब्धता अनुसार चयन सूची जारी की गई है। चयन सूची, अनुपूरक सूची आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।

लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक, कृषि के चयन के लिए 20 जनवरी को जारी लिखित परीक्षा परिणाम में विज्ञापित पद का तीन गुना 75 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चिन्हांकन किया गया। साक्षात्कार के लिए आमंत्रित 75 अभ्यर्थियों में से 03 अभ्यर्थी अनुपस्थित एवं 03 अभ्यर्थी अनर्ह पाए गए तथा शेष 69 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 5 से 6 फरवरी तक लिया गया।

Exit mobile version