गरियाबंद। धमतरी जिले के मगरलोड से पिकनिक मनाने कूकदा जलाशय में आए एन॰जी॰ओ॰ के तीन सदस्य जिसमे दो पुरूष और एक युवती जो गहरे पानी से अंजान जलाशय के पानी मे उतर गए और पानी ज्यादा होने के चलते तीनो उस जलाशय के पानी मे डूब गये, जिसमे समय रहते झारखण्ड निवासी रीता कुमारी साहू को निकाला गया लेकिन पानी पी लेने के चलते उसकी मौत हो चुकी थी जिसका मृत शरीर गरियाबंद जिला अस्पताल में रखा गया है।
थाना प्रभारी भूषण चंद्रकार ने बतलाया शेष दो पुरुषों की तलाश पुलिस विभाग एवं नगर सेना की रेस्क्यू टीम और कूकदा क ग्रामीणो द्वारा किया जा रहा था। वही कांकेर निवासी राकेश तेता को मृत अवस्था मे शाम पांच बजे निकाला गया। वही दूसरे ब्यक्ति रायपुर निवासी लक्ष्य वर्मा का शव भी 30 मिनट के बाद बरामद कर लिया गया है।