देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही मिलेगी कुल्हड़ वाली चाय

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही ‘कुल्हड़’ में फिर से चाय का आनंद ले सकेंगे। राजस्थान में ढिगावडा-बांदाकुई रेलखंड के विद्युतीकरण उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश के सभी 400 रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक के कप के बजाय कुल्हड़ में चाय बेची जाएगी। उन्होंने कहा, जब 2014 में मोदी की सरकार आई तो रेलवे स्टेशन पर, रेल में प्लास्टिक के कप में चाय मिलती थी।

अब देश में लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में ही चाय मिलती है। हमारी योजना है कि आगे चलकर देश के हर रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में ही चाय मिलेगी। बताते चलें कि आज से करीब 16 साल पहले पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे स्टेशनों पर ‘कुल्हड़’ में चाय बेचने का ऐलान किया था। लालू का तर्क था कि इससे स्टेशनों पर गंदगी नहीं फैलेगी और कुल्हड़ बनाने वालों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। लेकिन धीरे-धीरे प्लास्टिक और पेपर के कपों ने रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ की जगह ले ली। अब रेल मंत्री पीयूष गोयल कुल्हड़ की वापसी को लेकर गंभीर दिख रहे हैं। उन्होंने सभी स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय बेचे जाने का आश्वासन दिया है।