रायपुर। पुलिस ने लेडी गैंग को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया अंजली राणे के द्वारा थाना मौधापारा में मुश्कान रात्रे,मीरा रात्रे,सुनीता रकसेल और नाबालिग बालिका के द्वारा पुराने विवाद पर गाली गलौज और मारपीट कर ब्लेड से प्रार्थिया और अन्य पर वार किया गया था जिस पर थाना मौधापारा पर आईपीसी की धारा 294,323,324 ,506,34 के तहत मामला पंजीबध किया गया था. प्रकरण के तीन आरोपिया और एक नाबालिग बालिका को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है.