रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना इलाके में दिनदहाड़े लाखों की चोरी हुई जिसमें अज्ञात चोरों ने सूने मकान से 3 लाख नगदी और जेवर चोरी करके ले गए। इस मामले में पीड़ित अभिषेक चटर्जी और उनकी पत्नी दोनों काम में गए थे। सुबह काम पर जाने के बाद जब शाम को आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी में रखी रकम गायब थी। पंडरी थाने में अभिषेक चटर्जी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक मोवा स्थित दुबे कालोनी में अभिषेक चैटर्जी के घर चोरी की वारदात हुई। अभिषेक बिग बाजार में स्टोर मैनेजर के पद पर काम करते हैं। उनकी पत्नी दीपाली चटर्जी सड्डू स्थित स्कूल में टीचर हैं।
सुबह तकरीबन सात बजे वह स्कूल चली गई। इसके बाद 10 बजे अभिषेक घर में ताला बंदकर आफिस के लिए निकला गया। दोपहर तीन बजे लंच करने जब अभिषेक घर पहुंचे तो मुख्य गेट का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। दो अलमारी के लाक टूटे हुए थे। अंदर रखा नगदी और सोने-चांदी के जेवर कोई चुरा कर ले गया था।