चारा घोटाला कर लालू जेल गए, अब छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला वालों की बारी है : मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा के अर्जुनी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी कार्यक्रम का हिस्सा बने. आमसभा को संबोधित करते हुए रमन सिंह ने जनता को पिछले 15 साल में भाजपा की सरकार में हुए विकास कार्यों की याद दिलाई और पिछले 9 साल के मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को बताया.

रमन सिंह ने इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में हो रहे घोटाले और बढ़ रहे हैं. उन्होंने अपराध के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद की. साथ ही जनता से कांग्रेसी कुशासन को हटाकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. इसके साथ ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की सरकार एक घोटालेबाज सरकार है. साथ ही गोबर घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के मामले में लालू यादव को जेल हुई, अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में गोबर घोटाला हुआ है, जल्द ही इस घोटाले में भी लोगों को जेल होगी.

प्रमोद सावंत ने कहा कि अभी तक तो मुख्यमंत्री के अधिकारी ही जेल गए हैं, लेकिन जल्द ही गोबर घोटाला में लिप्त बाकी लोग भी जेल जाएंगे.

Exit mobile version