दिवंगत दलसूराम मरकाम का सपना हुआ पूरा, मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन

  • खुशी में झूम ऊँठे भूतबेडा़ क्षेत्र के रहवासी
  • डीजे की धुन और मादरी के थाप से एक किमी तक स्वागत करते संजय नेताम को स्कूल भवन तक लाया गया
  • स्कूली बच्चों ने फूलों से स्वागत करते हुए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किये।

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/मैनपुर। भूतबेड़ा क्षेत्र वासियों के लिए आज के दिन को स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। वर्षो पुरानी लंबित मांग जिसके लिए क्षेत्र वासियों ने कई बार सैद्धांतिक आंदोलन करते हुए शासन प्रशासन को अवगत कराते रहे आज उसका प्रतिफल क्षेत्र के दमदार कांग्रेस नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं क्षेत्र के मुखियाओ के सफल प्रयास से भूपेश बघेल सरकार के राज में सफल हो गया।

इसके खुशी में भूतबेडा़ क्षेत्र वासियों ने आज एक किलोमीटर दूर से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम को डीजे के धुन एवं माँदर के थाप से नाचते-नचाते हुए सैकड़ो की संख्या में ले जाया गया आज के जन सैलाब देखते ही बन रहा था। संघर्षशील मुखियाओ के उपस्थिति में संजय नेताम द्वारा मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया जिनके स्वागत में तालियो की गड़गडा़हट से पूरा सभा स्थल गुंज उठा।

संकुल केंद्र भूतबेड़ा की ओर से समस्त अतिथियों का पीला चावल से स्वागत करते हुए बेच लगाकर सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत भूतबेडा़ के सरपंच अजय कुमार नेताम ने कहा कि हमारे क्षेत्र के दिवंगत मुखिया दलसूराम मरकाम एवं अभी अस्वस्थ चल रहे मेरे दादा मयाराम नेताम का सपना था कि शोभा के बाद भूतबेड़ा में भी हाई स्कूल होना चाहिए ताकि इस क्षेत्र के बच्चो को आठवीं के बाद आगे के पढ़ाई के लिए जो मुश्किले होती है।उससे निजात मिल सके आज वह सपना पूरा हुआ।

क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं ग्राम पंचायत गोना के सरपंच सुनील मरकाम ने कहा कि अगर प्रारंभिक शिक्षा से लेकर हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल वर्षो पहले क्षेत्र में होता तो कोचेंगा ग्राम पंचायत के सरपंच दिनाचंद मरकाम आज सरपंच प्रतिनिधि के अलावा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहते लेकिन समय की नजाकत है आज शिक्षा के महत्व को समझते हुए हर मां-बाप एक रोटी कम खाये मगर बच्चों को शिक्षित जरूर करे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि भूपेश बघेल सरकार के राज में गरीब किसान मजदूर एवं मातृत्व शक्ति के साथ ही हर वर्गों के लिए विकास का पिटारा खोल कर रखा हुआ है।

भाजपा के राज में हम सभी लोगों ने कई बार आंदोलन रत थे लेकिन हमारे समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया जाता था आज क्षेत्र के मुखियाओं के द्वारा संघर्ष किया गया सपना पूरा हुआ मैंने सिर्फ और सिर्फ अपना फर्ज निभाया है और आप लोगों की मांग को पूरा करने का सार्थक प्रयास किया है। जो भी समस्याएं होगी सबका सकारात्मक रूप से पूरा करने का मैं प्रयास करता रहूंगा।

क्षेत्र से आए हुए बहुत सारे मांग एवं समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन देते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के द्वारा अपने जिला पंचायत विकास मद से झरिया गाडा़ समाज भूतबेडा क्षेत्र के लिए 3 लाख रूपये स्वीकृति करने एवं मादरी नृत्य भूतबेडा़ को 20000 देने का घोषणा किया गया।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मोतीराम नेताम,अजय कुमार नेताम,दीनाचंद मरकाम,नोहर मरकाम,फूलचंद मरकाम,प्रेमसिंह नेताम,जय हिन्द नेताम,राहूल निर्मलकर,अजय कुमार मरकाम, सेवक मरकाम, भंवर सिंह नेताम सुंदरलाल नेताम,दश लाल सोरी,कार्तिक राम,निरंजन यादव,नवीन यादव, दुल्लू नेताम,धनेश सूर्यवंशी, भागचंद नेताम,अर्जुन सिंह,दुर्जन मरकाम,विभूधर दास वैष्णव,रामबाई नेताम,टीकम मरकाम,सुशीलाबाई,चैतीबाई, सतनबाई,बैशाखीन बाई,जरीनाबाई,जागेश्वरी बाई सहित संकुल केंद्र भूतबेड़ा के समस्त शिक्षक गण बच्चे एवं सैकड़ो महिला पुरुष शामिल रहे।

Exit mobile version