राज मिस्त्री संघ के सम्मान में अल्ट्राटेक प्रीमियम लीग क्रिकेट स्पर्धा का किया आयोजन

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ताज क्रिकेट स्टेडियम में अल्ट्राटेक प्रीमियम लीग 2024 राज मिस्त्री संघ के सम्मान में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन रखा गया।जिसका आयोजन कादरी हार्डवेयर मैनपुर के डीलर गफ्फू मेमन द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र भर के राजमिस्त्रियों ने क्रिकेट स्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाई।

ज्ञात हो कि अल्ट्राटेक सीमेंट के डीलर द्वारा हर महीने राज मिस्त्री के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ विभिन्न उपहारों से सम्मान किया जाता रहा है। वही पैरी राज मिस्त्री संघ के अध्यक्ष नोहर राम पटेल ने बताया कि जिस प्रकार से हमारे राज मिस्त्री के द्वारा मकान को सुंदर ढंग से गढ़ने के साथ ही निजी जीवन में प्रतिदिन कार्यों के साथ अपना जीवन सिमट जाता है। मगर ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से हमे अलग से ही ऊर्जा मिलती है। अल्ट्राटेक सीमेंट के डीलर का आभार व्यक्त करते है।

जो हमे इस तरह के आयोजन में सम्मान दिया जाता है।इस क्रिकेट स्पर्धा में प्रथम द्वितीय और मैन ऑफ दी मैच के विजयी प्रतिभागियों को सम्मान शील्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही बुजुर्ग राजमिस्त्रियों का भी सील्ड देकर सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में अल्ट्राटेक प्रीमियम लीग के आयोजन डीलर कादरी हार्डवेयर गफ्फु मेमन सेल्स ऑफिसर दिनेश दुबे इंजीनियर घनश्याम दिलेश वरिष्ठ मिस्त्री अभयराम, थानुराम पटेल वरिष्ठ नागरिक गोविंद पटेल, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, राधे पटेल, रविशंकर बघेल,पैरीगंगा राज मिस्त्री अध्यक्ष नोहर पटेल, उपाध्यक्ष खेत्री कश्यप,सचिव थानवार पांडे, कोषाध्यक्ष चंद्रहास यादव,महामंत्री शेखर ध्रुव, मंत्री रूपेश कश्यप, कार्यकारिणी सदस्य बलवंत बघेल, शैलेंद्र पटेल, कुंदन ध्रुव, भोज यादव, सुरेश, भोला साहू, प्रीतम सोनवानी एवं समस्त राज मिस्त्री संघ के सदस्य गण उपस्थित रहे। वही विजेता टीम नदीपारा पैरी गंगा राज मिस्त्री और दूसरे मैनपुर कला पैरी गंगा राज मिस्त्री विजयी रहे।
इस कार्यक्रम में मैनपुर के पत्रकारों को भी सम्मान किया गया।

Exit mobile version