मैनपुर। गरियाबंद वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र धवलपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। ग्राम भैसामुड़ा विशेष पिछड़ी जन जाति कमार युवक जंगल मे वनोपज चरोटा बीज एकत्र करने पहुंचा था कि शाम 04 बजे के आसपास घात लगाये बैठे एक तेंदुआ ने युवक पर पीछे से हमला कर दिया, हमले से युवक के हाथ व पीठ मे तेंदुआ के पंजे गढ़ गये और घायल हो गया।
अचानक तेंदुआ के हमले से घायल युवक किसी तरह जान बचाकर चिल्लाते हुए भागा और इसकी सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को दिया, तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल गरियाबंद भेजा गया।