चरोटा बीज एकत्र कर रहें कमार युवक पर तेंदुआ ने किया हमला, घायल युवक को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल ले जाया गया

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। गरियाबंद वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र धवलपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। ग्राम भैसामुड़ा विशेष पिछड़ी जन जाति कमार युवक जंगल मे वनोपज चरोटा बीज एकत्र करने पहुंचा था कि शाम 04 बजे के आसपास घात लगाये बैठे एक तेंदुआ ने युवक पर पीछे से हमला कर दिया, हमले से युवक के हाथ व पीठ मे तेंदुआ के पंजे गढ़ गये और घायल हो गया।

Chhattisgarh Crimes

अचानक तेंदुआ के हमले से घायल युवक किसी तरह जान बचाकर चिल्लाते हुए भागा और इसकी सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को दिया, तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल गरियाबंद भेजा गया।