रायपुर। मरीजों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। कल 300 से ज्यादा मरीज मिले थे, आज आंकड़ा 200 से भी कम हो गया। प्रदेश में आज सिर्फ 189 मरीज मिले हैं, वहीं 4 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में आज कुल 320 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। बीजापुर में आज सबसे ज्यादा 21 नये केस मिले हैं, वहीं बस्तर में 20, रायपुर में 18, महासमुंद में 10, जशपुर में 13, दंतेवाड़ा में 10 और दुर्ग में 9 मरीज मिले हैं। बिला्सपुर में सिर्फ 3 केस आये हैं।