फोन पर बात करने के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, शिक्षक की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

बालोद. जिले में आसमान से मौत बरसी और पलक झपकते ही एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा कि शिक्षक अपने गांव डौंडी विकासखंड बेलोदा के खेत में लगे गन्ने के फसलों को हाथियों द्वारा बीती रात्रि नुकसान पहुंचाने के बाद उसे आज देखने गया था. जहां फोन पर बात करने के दौरान अचानक उन पर बिजली गिर गई.

घटना के बाद आनन-फानन में 108 की मद्दत से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचा गया. जहां डाक्टर की टीम ने जांच परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक कौशल कोठारिया देवरी क्षेत्र के मिडिल स्कूल में शिक्षक के रूप में पदस्थ थे.