जंगल सफारी में शेरनी ने 3 मादा शावकों को दिया जन्म

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। जंगल सफारी की आबोहवा वन्यजीवों को खूब रास आ रही है। इस कारण यहां पर वन्यजीवों का कुनबा बढ़ने लगा है। यहां पर अब नन्हे शावक भी पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते नजर आएंगे। क्योंकि कृति नामक शेरनी ने तीन मादा शावकों को जन्म दिया है। मादा शावक के आने से जंगल सफारी खुशी का माहौल है। अब इनका नामकरण करने की तैयारी सफारी प्रबंधन द्वारा शुरू कर दिया गया है।

वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। आठ अक्टूबर को समापन के दौरान वन मंत्री तीनों का नामकरण करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ जंगल सफारी में पिछले पांच साल में वन्यजीवों की संख्या दोगुने से भी अधिक हो गई है। सफारी शुरू होने पर चार शेर लाए गए थे। वर्तमान में इनकी संख्या बढ़कर 11 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ 22 काले हिरण थे, जिनकी संख्या 46 पहुंच गई है।

Exit mobile version