राजनांदगांव में 4 अप्रैल से आगामी आदेश तक लॉकडाउन

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में 4 अप्रैल से ही आगामी आदेश तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान सुबह 6 से शाम 4 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी.

शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर टीके वर्मा ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली, जिसमें कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए 4 अप्रैल से आगामी आदेश तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया. इसमें एक तरफ सुबह 6 से शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. वहीं दूध वालों को सुबह शाम 6 से 8 बजे तक तक बेचने की छूट मिलेगी. बैठक में महापौर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Exit mobile version