संक्रमण की चेन तोड़ने कारगर साबित हुआ दुर्ग में लॉकडाउन

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। तमाम भयावह तस्वीरें और नकारात्मक माहौल के बीच एक दुर्ग से सुखद और अच्छी खबर, संक्रमण की चेन तोड़ने दुर्ग में लॉकडाउन हुआ कारगर साबित! दुर्ग जिले में 22 फीसदी तक घटा संक्रमण दर, 10 अप्रैल को 48 तो 17 अप्रैल को घटकर 26 फीसदी हुई संक्रमण की दर।