लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर निगम सख्त, दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में लॉकडाउन में भी लोगों की लापरवाही की खबर सामने आ रही है। निगम अमला ने भनपुरी क्षेत्र के एक चिकन सेन्टर में सीलबंद कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि निर्धारित समय सुबह 10 बजे के बाद भी संचालक बिक्री कर रहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
इसके साथ ही आलू प्याज सेन्टर के व्यवसायी नागराज जैन पर लॉकडाउन नियम तोडने पर 1 हजार का जुर्माना वसूला। 2 सब्जी वालों पर कुल 400 रूपए का जुर्माना लगाया। जोन 1 की टीम ने बाजार क्षेत्र में 11 दुकानदारों पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही जोन 2 की टीम ने पुलिस की टीम के साथ डीआरएम कार्यालय के सामने बिलासपुर मार्ग में मास्क नहीं पहनने वाले लोगो पर उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए जुर्माना किया एवं कड़ी हिदायत दी।

इसी प्रकार जोन 4 की टीम ने लॉकडाउन नियम तोडने पर कान्हा स्वीट्स पर 500 रूपए का जुर्माना वसूला। जोन 7 की टीम ने जीई रोड में फल से संबंधित सामान फैलाकर मुख्य मार्ग में गंदगी करने एवं निर्धारित समय के बाद दुकान न हटाने एवं लॉकडाउन नियम तोड़ने पर राजकुमार कालेज के सामने फल व्यवसायी प्रमोद पर नियम तोड़ने पर 500 रूपए का जुर्माना लगाया।

निगम की टीमों ने जोन स्तर पर निर्धारित समय 10 बजे के बाद खुले हुए बाजारों को तत्काल पुलिस की टीम के साथ अभियान चलाकर बंद करवाने कार्यवाही की। जोन 7 ने आमापारा सब्जी बाजार को सार्वजनिक मुनादी करके लॉकडाउन नियम का पालन करवाते हुए पुलिस की टीम के साथ जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए तत्काल बंद करवाया। जोन 8 की टीम ने मुनादी करते हुए हीरापुर बाजार को बंद करवाया। जबकि जोन 4 ने शास्त्री बाजार एवं बूढापारा बाजार को बंद करवाया। जोन 7 ने कर्मा चैक राम नगर में लगने वाले बाजार को बंद करवाया।
इसी प्रकार जोन 6 की टीम ने तरूण सब्जी बाजार संतोषी नगर एवं जोन 8 ने टाटीबंध सब्जी बाजार, मोहबाबाजार, जोन 6 ने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बाजार को सार्वजनिक मुनादी लाउडस्पीकर से करते हुए पुलिस प्रषासन की टीम के साथ अभियान चलाकर लॉकडाउन नियम का व्यवहारिक परिपालन करवाते हुए राजधानी में कोविड 19 के प्रसार की कारगर रोकथाम करने तत्काल प्रभाव से बंद करवाया।

Exit mobile version