लॉकडाउन में 2 दिनों के लिए खुल सकती हैं किराना दुकानें, त्योहारों के कारण हो सकता है फैसला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है, आज सीएम के साथ बैठक में समीक्षा के बाद यह फैसला किया गया है। लेकिन ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि 2 दिनों के लिए किराना दुकान खोलने की अनुमति मिल सकती है। क्योंकि 30 जुलाई को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन है।

बता दें कि पिछले एक हफ़्ते से लॉकडाउन के कारण किराना दुकानें बंद हैं। ऐसे में त्योहारों के कारण सरकार लोगों को किराना सामान लेने के लिए मौका दे सकती है। इसकी बड़ी वजह ये है कि पहले एक सप्ताह तक ही लॉकडाउन की घोषणा की गई थी लेकिन फिर से 9 दिनों तक लॉकडाउन बढ़ा देने से लोगों को खाने के सामान सहित कई जरूरी चीजों का संकट खड़ा हो सकता है।

Exit mobile version