अभी अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं होगा लॉकडाउन : मंत्री रविंद्र चौबे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अनलॉक को लेकर कल सभी जिलों को निर्देश जारी होगा. लेकिन अभी पूरी तरह से लॉकडाउन को खत्म नहीं किया जाएगा. वहीं प्रदेश में शराब बिक्री को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया था. मंत्री चौबे ने आज इस आरोप का करारा जवाब दिया है. मंत्री ने कहा कि रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में शराब की नदियां बहा दी थी. इसके लिए उन्हें केंद्र को पद्म सम्मान दिया जाना चाहिए.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट करके कांग्रेस पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि टेस्टिंग के लिए लाइन, अस्पताल के लिए लाइन, ऑक्सीजन के लिए लाइन, इंजेक्शन, दवाई के लिए लाइन, वैक्सीन के लिए लाइन, बस दारू “ऑनलाइन”, यही है कांग्रेस की पहचान.

निर्माण कार्यों के रोक पर रविंद्र चौबे ने कहा कि यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सही निर्णय है. इससे कोरोना संकट से निपटने में मदद मिलेगी. एक हजार करोड़ के निर्माण कार्य पर सरकार ने रोक लगाई है. लेकिन दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकार नए संसद भवन और पीएम आवास पर हजारों करोड़ खर्च कर रही है.

एपीएल टीकाकरण स्थगित होने पर मंत्री चौबे बोले कि अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. सभी को टीका लगाएंगे. छत्तीसगढ़ ने सीजी टीका एप लॉन्च किया है. इसके माध्यम से लोगों को जानकारी मिलेगी. केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध कराए. टीकाकरण बाधित नहीं होगा.

ब्लैक फंगस को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में हम इसे फैलने नहीं देंगे. हम स्थिति को नियंत्रित कर लेंगे. सभी अस्पतालों को निर्देश जारी हुआ. छत्तीसगढ़ में ऐसे मामले नहीं बढे़ंगे.

Exit mobile version